ठंड और धुंध का फायदा उठाकर हिसार में तीन जगह चोरी की वारदात हुई

पहली वारदात पुरानी सब्जी मंडी मैं कन्फेक्शनरी की दुकान से छत के रास्ते दाखिल हो गल्ले से ₹10000 चोरी कर ले गए वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई

दूसरी चोरी नई सब्जी मंडी के पास बर्फ फैक्ट्री से ₹70000 का सामान चोरी कर ले गए

तीसरी वारदात स्वागत कॉलोनी जहां गेट का ताला तोड़कर घर में रखे डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए


हिसार के संत नगर में रहने वाले भीमसेन ने बताया कि उसकी पुरानी सब्जी मंडी मैं किरयाने की दुकान है दुकान में छत के रास्ते दाखिल हुए और दो गल्लो में अलग-अलग रखे हुए लगभग 11000 रूपये चोरी करके ले गए दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी वारदात कैद होगी गई

देखिए घटना का वीडियो

डोगरान मोहल्ला यूनिवर्सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी नई सब्जी मंडी के गेट पर बर्फ की फैक्ट्री है 18 जनवरी की सुबह जब मैं फैक्ट्री में पहुंचा फैक्ट्री में सारा सामान बिखरा हुआ था संभालने पर पता चला वेल्डिंग सेट, हैंड ग्राइंडर,तारों के बंडल व अन्य मिशनरी का लगभग 70,000 रुपए की कीमत का सामान चोरी हो चुका था

चोरी की तीसरी वारदात में स्वागत कॉलोनी वासी विमला ने बताया कि वह 17 जनवरी को अपनी बहू के पास हांसी गई थी जब वापस लौटी तो दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर घुसने पर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था अलमारी के ताले तोड़कर कर लगभग डेढ़ लाख रुपए चोर चुरा कर ले गए थे