कैंप चौक स्थित लीजेंड होटल में 10 से 12 युवको ने तोड़फोड़ की युवक गाड़ी पर सवार होकर आए होटल का एंट्री गेट तोड़कर अंदर घुसे काउंटर पर रखा लैपटॉप फेंक दिया एवं अन्य सामान बिखरा दिया दीवार पर लगी एलईडी को भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया होटल की गैलरी में सो रहे स्टाफ कर्मी को थप्पड़ मारकर धमकाया और बोला मालिक को कह देना 20 लाख रुपए पहुंचा दे वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा

उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने की कोशिश की वह कैमरे की डी वीं आर निकाल कर ले गए होटल मालिक पटेल नगर से दीपक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह सारी बात पुलिस को बताई होटल के मैनेजर रिंकू ने बताया कि वह उन लोगों को नहीं जानता 10 से 12 लोग होटल के अंदर आकर तोड़फोड़ करके बोले यह हांडा का होटल है तो मैंने कहा नहीं यह तो दीपक का होटल है तब उन्होंने मुझ से हाथापाई की और 20 लाख रुपए 2 दिन के अंदर अंदर देने के लिए कहा नहीं तो जान से मार देंगे पुलिस ने होटल स्वामी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है

