हिसार शहर के मुख्य अस्पताल जिंदल अस्पताल के आईसीयू में से हज़ारो रूपये के दो मोबाइल फोन हुए चोरी
गांव मंगाली निवासी रमेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है रमेश के अनुसार उसका भाई आईसीयू वार्ड में एडमिट है रमेश ने बताया कि शनिवार सुबह 4:00 बजे लग भग मेरे दो मोबाइल चोरी हुए हैं अपने स्तर पर काफी ढूंढने के बावजूद भी मुझे मोबाइल नहीं मिले अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है जिंदल अस्पताल के कैमरे चेक करने के बाद मोबाइल चुराने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में नजर आया पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है
देखिए घटना का वीडियो
https://fb.watch/pLD7DbMgAF/?mibextid=Nif5oz

