एक हफ्ते के लिए बढ़ाई गई छुट्टियां
उत्तर भारत में शीत लहर और कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेशो में सर्दी की छुटि्टयां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई हैं। हरियाणा में पहली से 5वीं तक स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि छठी से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं लगती रहेंगी
हरियाणा में इस समय हाड कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में सूबे की मनोहर सरकार ने स्कूली बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि लगातार पड़ रही ठंड के चलते पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 28 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.बता दें कि हरियाणा में आज पूरे 22 दिन के बाद स्कूल खोले गए थे. सरकार की ओर से पहले 1-15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन उसके बाद भी ठंड को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी.

स्कूल के समय में बदलाव
इससे पहले ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार स्कूल खोलने के समय में बदलाव कर चुकी है. स्कूलों को सुबह 9.30 बजे खोला जाएगा और दोपहर 3.30 तक ही पढ़ाई कराई जा सकेगी.वही, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7.55 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है. जबकि दूसरी शिफ्ट में 12.40 बजे से क्लास शुरू होंगी और शाम 5.15 बजे तक इन्हें बंद करना होगा.
