सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए
स्वच्छ स्वास्थय व पोषक भोजन के बारे विस्तार से बताया गया
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में सर्वेश हेल्थ सिटी एवं यूथ वीरांगनाए एनजीओ ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों एवं लड़कियों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई, स्वास्थ्य स्वच्छता,पोषक भोजन के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वेश हेल्थ सिटी की को चेयरमैन एवं विख्यात गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ सरिता कालरा उपस्थित रही उन्होंने बच्चियों में उम्र के अनुसार होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बात की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सर्वेश हेल्थ सिटी के पीडियाट्रिशियन डॉ मनु सिद्धार्थ व गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ ज्योत्सना कामरा रहे जिन्होंने यूथ वीरांगनाए एनजीओ द्वारा लाये गए स्लम एरिया के बच्चों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी
देखे कार्यक्रम की झलकियां 👇
https://fb.watch/pNGfNIms39/?mibextid=Nif5oz

यूथ वीरांगनाएं एनजीओ की तरफ से प्रेसिडेंट वीना ढींगरा, रजनी गाबा, मीनू पाहवा, पूजा वधवा वह अन्य मेंबर्स स्लम एरिया से बच्चियों एवं महिलाओं को लेकर पहुंचे एनजीओ की प्रेसिडेंट वीणा ढींगरा ने बताया कि यह संस्था 2010 से कार्यरत है और इसमें 18 से 40 वर्ष की लड़कियां एवं महिलाएं हैं यह सभी लोग वर्किंग है और अपनी पॉकेट मनी से इस संस्था को चला रहे हैं जिसमें मुफ्त ट्यूशन सेंटर,मुफ्त सिलाई सेंटर,झोपड़ियो में रहने वाले बच्चों के लिए इवनिंग ट्यूशन सेंटर व नारी उत्थान के बहुत से कार्य जैसे नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना,गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देना, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ काम करती है यूथ वीरांगनाएं एनजीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सभी डॉक्टर्स ने प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओ एवं बच्चियों को सर्वेश हेल्थ सिटी एवं यूथ वीरांगनाएं एन जी ओ की तरफ से सैनिटरी पैड्स,कलरिंग बुक्स सेट व रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए
एन जी ओ ने डॉ सरिता कालरा डॉ ज्योत्सना कामरा व डॉ मनु सिद्धार्थ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
