चौकन्ना रहे एवं एहतियात बरते
हिसार,बुधवार शाम साढ़े सात बजे एक ऑटो चालक गुरमीत ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) के पास तेंदुआ देखा है वह कुत्ते के पीछे भाग रहा था और कुत्ते को दबोच कर झाड़ियां में ले गया ऑटो चालक ने अगले कुछ सेकंड तक देखने की कोशिश की पर कुत्ता और तेंदुआ दोनों ही झाड़ियों में घुस गए उसके बाद नजर नही आये हालांकि वन विभाग की टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है।गांव पीरांवाली में तेंदुए की आशंका को देखते हुए हिसार, फतेहाबाद व सिरसा के वन्य प्राणी विभाग की टीमों ने बुधवार को सर्च अभियान जारी रखा। सोमवार सुबह पीरांवाली की सुरजीतो ने गांव में जंगल में तेेंदुआ देेखने का दावा किया था। इसके बाद से वन्य प्राणी विभाग की टीमें हरकत में आई थीं। विभाग की टीमें टॉर्च व लाठी लेकर रात भर पीरांवाली के आसपास के क्षेत्र को खंगालते रहे। अधिकारियों की मानें तो तेंदुआ दिन में आराम करता है और रात को शिकार पर निकलता है। वह जगह-जगह जानवरों के पैरों के निशान देख रहे हैं। अगर उन्हें किसी निशान पर ज्यादा शक होता है तो वह उस दिशा में आगे तक जाते हैं। फिलहाल ये टीमें पीरांवाली, ढंढूर व बीड़ बबरान के क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं। प्रत्येक टीम में 6-6 कर्मचारी हैं।


