गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
पांचवी कक्षा तक पहले से ही छुट्टियां चल रही है.कल पूर्ण रूप से स्कूल बंद रहेंगे
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया.उन्होंने कहा कि भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.इस अवसर पर मैं सभी देश एवं प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ. मुख्यमंत्री ने समारोह में प्रोटोकॉल को तोड़कर प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे बच्चे के पैरों को छुआ.अपने संबोधन के अंत में उन्होंने शनिवार 27 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी अपने होम जिले सिरसा में तिरंगा झंडा लहराया.हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में तो वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रोहतक में ध्वजारोहण किया.


