हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,दिल्ली मैं डेरा के अनुयायियों का भारी तादाद में जमावड़ा

डेरा प्रमुख की पैरोल 10 दिन और बढी

सिरसा,डेरा सच्चा सौदा ने 25 जनवरी को शाह सतनाम महाराज का 105वा जन्मदिवस मनाया.डेरे के प्रवक्ता के अनुसार यह समागम हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड दिल्ली और हिमाचल प्रदेश इसके अलावा अमेरिका,कनाडा यूएई, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया,फिलिपींस,चीन समेत दुनिया भर में 700 से अधिक स्थानों पर अनुयायियों ने मनाया. जिसमे कई लाख लोगो ने शिरकत की इन दिनों डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पैरोल पर यू पी बरनावा आश्रम में है वहीं से उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से सत्संग किया. इस मौके पर जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए गए संगत द्वारा बनाए गए मकान की चाबियां दी गई

देखे पूरा वीडियो ☝

राम रहीम की पैरोल 10 दिन और बढी

राम रहीम को 50 दिन की पैरोल मिली थी. लेकिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की तरफ से कैदियों को विशेष छूट दी गई है. जिससे डेरा प्रमुख की पैरोल में 10 दिन का समय औऱ बढ़ गया है.

वीडियो में देखे