हिसार की महावीर कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी हुई.तीन चोर ई रिक्शा में सवार होकर आए लगभग 20 से 25 मिनट तक मकान के अंदर चोरी की.चोर जब ई रिक्शा में भागने लगे तब आसपास के पड़ोसियों को चोरी की घटना का एहसास हुआ.पड़ोसियों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की पर चोर ई रिक्शा समेत भागने में कामयाब हुए. दिन के समय हुई इस चोरी की वजह से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित मनवीर सिंह ने बताया कि वह देवी भवन गौशाला में काम करता है. उसकी पत्नी की 15 जनवरी को अस्पताल में डिलीवरी हुई थी.वह उसे मायके छोड़ने के लिए चला गया वहां से आने के बाद वह लगातार अपनी ड्यूटी देवी भवन गौशाला पर जा रहा था. चोरी वाले दिन भी वह गौशाला में अपने काम पर था.पड़ोसियों ने उसे चोरी की घटना की सूचना फोन कर दी. मनवीर ने बताया कि चोर 29 तोले चांदी और ₹20000 कैश चुरा कर ले गए हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है

देखे घटना का वीडियो 👇

https://fb.watch/pQbnHn2DwK/?mibextid=Nif5oz