सिरसा, 28 जनवरी 2024। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, मोटापा और शारीरिक गतिहीनता बढ़ने के साथ हृदय रोग के जोखिमों में चिंताजनक वृद्धि देखि गई है। भारत में बढ़ते हृदय रोग को देखते हुए आज मणिपाल हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने मंदीप हार्ट हॉस्पिटल के सहयोग से, सिरसा में एक निःशुल्क ह्रदय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सिरसा के मंदीप हार्ट हॉस्पिटल में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मणिपाल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन, डॉ. युगल किशोर मिश्रा ने हृदय रोगियों को निदान व परामर्श प्रदान किया।
इस निःशुल्क ह्रदय स्वास्थ्य शिविर में कोरोनरी आर्टरी रोग, हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर जैसे हृदय के रोगों के लिए मरीज़ों को परामर्श प्रदान किया गया| इसके साथ ही उनका ईसीजी, रक्तचाप और शुगर टेस्ट भी कराया गया। डॉ. मिश्रा ने उन रोगियों को भी परामर्श दिया जिन्हें गंभीर हृदय रोगों के लिए एसआईसीडी प्रत्यारोपण, पेसमेकर प्रत्यारोपण, टीएवीआर (TAVI), या हार्ट ट्रांसप्लांट जैसे आधुनिक इलाज की आवश्यकता है।
इस स्वास्थ्य शिविर के बारे में डॉ. युगल किशोर मिश्रा, हेड एवं चीफ कार्डियोवैस्कुलर सर्जन, कार्डियेक साइंसेज़, मणिपाल हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने कहा, “मंदीप हार्ट हॉस्पिटल के साथ मिलकर इस ह्रदय स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर ह्रदय स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक पहल है। इस शिविर के माध्यम से हम हृदय रोग से पीड़ित रोगियों को सटीक निदान, व्यक्तिगत इलाज एवं परामर्श प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि समय पर निदान और इलाज द्वारा ह्रदय रोग से पीड़ित मरीज़ों के स्वास्थ्य में काफी सुधार लाया जा सकता है।”
इस शिविर के सफलता पर मंदीप हार्ट हॉस्पिटल, सिरसा के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. मंदीप गर्ग ने कहा, “मणिपाल हॉस्पिटल के साथ इस गठबंधन द्वारा हमारा उद्देश्य मरीजों को उनकी विशेषज्ञता और सेवाएं प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि हर मरीज को निदान से लेकर आधुनिक इलाज और सर्वोच्च गुणवत्ता की देखभाल मिल सके। हमारा मानना है कि इस सहयोग से सिरसा में हृदय रोग से पीड़ित लोगों को काफ़ी लाभ होगा।”
मणिपाल हॉस्पिटल्स के बारे में
हैल्थकेयर में अग्रणी, मणिपाल हॉस्पिटल्स भारत में शीर्ष हैल्थकेयर प्रदाताओं में से एक है, जो हर साल 4.5 मिलियन से ज्यादा मरीजों का इलाज करता है। इसका उद्देश्य अपने मल्टीस्पेशियल्टी एवं टर्शियरी केयर डिलीवरी स्पेक्ट्रम द्वारा किफायती और हाई क्वालिटी हैल्थकेयर फ्रेमवर्क का विकास करना और आउट-ऑफ-हॉस्पिटल केयर तक इसका विस्तार करना है। एएमआरआई अस्पताल का अधिग्रहण पूरा होने के साथ, आज भारत में इसके इंटीग्रेटेड नेटवर्क में 17 शहरों में 9500+ बेड्स के साथ 33 हॉस्पिटल और 5,000 डॉक्टर्स का एक प्रतिभाशाली समूह तथा 20,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं।
मणिपाल हॉस्पिटल्स पूरी दुनिया में अनेक मरीजों को विस्तृत क्योरेटिव एवं प्रिवेंटिव केयर प्रदान करता है। मणिपाल हॉस्पिटल्स एनएबीएच, एएएचआरपीपी से संबद्ध हॉस्पिटल है और इसके नेटवर्क में ज्यादातर हॉस्पिटल एनएबीएल, ईआर, ब्लड बैंक से संबद्ध तथा नर्सिंग में उत्कृष्टता के लिए मान्यताप्राप्त हैं। मणिपाल हॉस्पिटल्स को विभिन्न कंज़्यूमर सर्वेक्षणों में सबसे सम्मानित और पेशेंट-रिकमेंडेड हॉस्पिटल के रूप में मान्यता दी गई है।


फ़ोटो: पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ मिश्रा व डॉ गर्ग
