झूठी शिकायत देने एवं अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई|
हिसार के आसपास के गांव से लगातार वन्य विभाग के पास फोन आ रहे हैं|
न्यूली कंला,बगला,कुलेरी,नंथला आदि गांव में सर्च अभियान चलाया जा चुका है|
बीते दिनों हिसार के ऋषि नगर से तेंदुआ पकड़ा गया है
हिसार,एवं आसपास के क्षेत्र में लोगों के दिलों दिमाग में तेंदुए की दहशत इस कदर हावी हो चुकी है| कहीं पर भी जमीन पर पड़ा बड़ा निशान या फिर रात के अंधेरे में कोई बड़ी आकृति नजर आती है तो उन्हें तेंदुए का अंदेशा होता है| हिसार और आसपास के गांवों में तेंदुए की दहशत लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। तेंदुए के होने की आशंका के चलते सोमवार को वन्य प्राणी विभाग की टीम ने कुलेरी, नंगथला में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कहीं तेंदुआ होने के संकेत नहीं मिले। सोमवार दोपहर 2 बजे वन्य प्राणी विभाग के पास कुलरी से फोन आया कि खेत में बड़े-बड़े पांव के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस पर जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कुत्ते के पैरों के निशान मिले।टीम पिछले एक सप्ताह से ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन कही भी तेंदुआ होने के सबूत नहीं मिले हैं।

अभी टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। विभाग के पास जितनी भी शिकायतें आई हैं, सभी झूठी पाई गई हैं। उप वन्य जीव निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया पिछले कई दिनों से लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल बन गया है। ऐसे में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की जाएगी। टीम के साथ पीसीआर भी गश्त कर रही है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं। हिसार की वन्य प्राणी विभाग की टीम में चार से पांच कर्मचारी हैं, जो सूचना पर जल्द से जल्द जांच के लिए पहुंच रहे हैं।

