हुंडई मोटर इंडिया ने टाटा मोटर्स को पछाड़ा

भारत में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां टॉप 4 में हैं। जनवरी 2024 इन कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा, जहां हुंडई मोटर इंडिया ने टाटा मोटर्स को पछाड़ भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी का खिताब हासिल किया। हुंडई ने बीते जनवरी में घरेलू बाजार में 57,115 कारें बेचीं। वहीं, टाटा मोटर्स ने 53,633 कारें बेचीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2024 में 43,068 एसयूवी यूनिट्स बेचे, जो कि 31% फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है।

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की पहले महीने लगभग 50,000 बुकिंग हुई हैं।