हिसार, एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने मधुबन पुलिस काम्प्लेक्स में कार्य भार संभालने से पहले,हिसार से जाने से पहले शुक्रवार को पी एल ए फ़ूड कोर्ट व सेक्टर 13 मार्केट में जनता के साथ वक्त बिताया,PLA फ़ूड कोर्ट में युवाओं के साथ गाना गया.रेडी संचालको एवं दुकानदारों की समस्याएं सुनी हिसार में अपना कार्य भार संभालने के बाद से उन्होंने अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था.हिसार में लोग प्यार से एडीजीपी को सिंघम नाम से भी बुलाते है. अब एडीजीपी जाधव की जगह हिसार मंडल का कार्यभार ADGP डॉ एम रवि किरण संभालेंगे.