किसानों के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री का भाजपा कर रही इस्तेमाल’

पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पानीपत के लोगों को पानीपत के पागल कहा था। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से किसान भड़क गए हैं और उन्होंने एक प्रेस वार्ता बुलाकर धीरेंद्र शास्त्री से 72 घंटे के अंदर माफी मांगने की मांग की है। किसानों ने कहा है या तो धीरेंद्र शास्त्री माफी मांग लें नहीं तो 72 घंटे के बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी जाएगी। वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटएंगे। इतना ही नहीं किसानों ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बाबा भी करार दिया है। किसानों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का बीजेपी सरकार इस्तेमाल कर रही है।

यह क्या कह गए बाबा 👇

बागेश्वर धाम सरकार नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भाषा शैली से हरियाणा के पानीपत के किसान आहत है। रविवार को धीरेंद्र शास्त्री पानीपत में श्री राम कथा सुनाने के लिए आए थे। यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर वे भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने माइक लेकर अपनी शैली के अनुसार कहा कहा कि मेरे पागलो, मेरे पानीपत के पागलो।

प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं रविवार को पानीपत पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा दिए एक बयान पर किसानों में रोष है। आने वाले समय में किसान बागेश्वर बाबा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किसानों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। किसान भवन में किसानों द्वारा एक बैठक की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मांफी मांगे नहीं तो हम बड़ा एक्शन ले सकते हैं।