सेंट सोफिया सीनियर सैकेण्डरी में छात्रों के लिए शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। शुभारंभ में स्कूल के प्रधान डा0 डी.एस. राणा, प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा राणा, अतिथिगण महेन्द्र गोदारा व मधुराज ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को विदाई दी। सर्वप्रथम ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने बारहवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत एक नृत्य के साथ किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाटक की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। जूनियरर्स ने सभी सीनियरर्स को टाइटल दिए। टाइटल के जरिए जूनियर्स ने सभी सीनियर्स की योग्यता का बखान किया। जूनियर्स के प्यार को देखकर सभी सीनियरर्स भावुक हो गए। सभी सीनियर्स ने भी अध्यापक-अध्यापिकाओं को टाइटल देते हुए उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

फेयरवेल पार्टी के कुछ अंश वीडियो के माध्यम से

ग्यारवीं कक्षा के छात्रों ने बारवहीं कक्षा के किरदार का रोल निभाते हुए बहुत ही हास्यप्रद नाटक प्रस्तुत किया। जिसे देखकर समारोह को चार चाँद लग गए। बारहवीं कक्षा के क्रिष ने अपने मधुर गाने से सबको आनन्दित किया। तीन चरणों की प्रतियोगिताओं को पार करते हुए आयुष मिस्टर सोफिया, गरिमा – मिस सोफिया, भविष्य – मिस्टर पर्सनेलिटी, यषवी – मिस पर्सनेलिटी, गुरुवंषिका – मिस ग्लेमरस, शुभम – मिस्टर स्वेगर, दिव्या – मिस ब्यूटीफुल, फ़ैजल – मिस्टर हैंडसम, दीपाली – मिस एलीगेंट, साहिल ख्यालिया ने मिस्टर डेषिंग का खिताब हासिल किया। 
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा राणा जी ने एक कहानी के जरिए बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि भगवान ने आप सभी को अच्छा जीवन दिया है आप अपने आप को अन्दर से पहचानो। आपके अंदर जो करने की तमन्ना है जो दृढ़ शक्ति है उसके साथ ही अपने भविष्य में कदम रखो। बच्चों को मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।