अब तो महानगरों में शुमार होने जा रहा है हिसार

हिसार को महानगर का दर्जा मिल रहा है,एयरपोर्ट बनकर तैयार है और जहाज उड़ाने की तैयारी है और दूसरी तरफ आम जनता की मूलभूत सुविधाएं जैसे पब्लिक टॉयलेट के यह हाल कहीं हास्यास्पद ना हो जाए हिसार के लिए,

जिस दिन हिसार को महानगर बनाने की खबर आई ,निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद भी कहा जैसे ही यह खबर लोगों ने अख़बारों, व्हाट्सएप,फेसबुक पर पढ़ी आमजन ने अपने-अपने मोहल्लों इलाकों की फोटो खींचकर कमेंट बॉक्स में व्हाट्सएप पर भेजना शुरू कर दिया नीचे कमेंट में लिखा “जहाज उड़ाने से पहले और महानगर बनाने से पहले” हमारे सेक्टर,गली,मोहल्ले के गड्ढे भरवा दो,.. सेक्टर में लगे कूड़े के ढेर उठवा दो,…पटेल नगर में और सेक्टर 14 में कम से कम पानी की सप्लाई सुचारु करवा दो… इत्यादि

निगम द्वारा बनाए गए अधिकतर पब्लिक टॉयलेट में कमियां मिलीं है। टॉयलेट तो ऐसे हैं जिनमें पानी तक नहीं।बहुत सी जगह पर तो ना टूंटिया है और ना ही दरवाजे हैं

हिसार ऑटो मार्केट के नजदीक पब्लिक टॉयलेट,राम भरोसे

हिसार नगर निगम द्वारा बनाए गए ऑटो मार्केट के निकट मजदूर एवं आम जनता के लिए बनाए गए पब्लिक टॉयलेट के खस्ता हाल टॉयलेट में ना दरवाजे ना टूंटिया और तो और शराबियों ने इसे शराब पीने का अड्डा बना लिया है खस्ताहाल एवं बदबू के कारण आमजन इस्तेमाल ही नहीं करते आवारा पशुओं का बन रहा रेन बसेरा पर कमाल की बात यह है कि लाखों रुपए लगाकर बनाए गए टॉयलेट का रखरखाव आखिर किसके सर पर है हैरानी की बात है कि नगर निगम की टेक्निकल विंग जनता का पैसा खर्च तो कर देती है मगर टॉयलेट के लिए जरूरी व्यवस्था जैसे पानी, बिजली व सीवरेज कनेक्शन को लेकर जिम्मेदारी नहीं लेते।