हिसार के सेक्टर 1-4 में घर के अंदर गेट पर बंधी रस्सी से खेलते बच्चों के साथ हुआ हादसा सेक्टर 1-4 में सोमवार शाम को 10 वर्षीय फारुक का शव घर के गेट पर बंधी रस्सी के फंदे में लटकता मिला। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई। एचटीएम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे एक हादसा बताया

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है यह हादसा है या कोई इरादतन की गई घटना| जानकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता काम से बाहर गए थे। गेट के पास फारुक व एक छोटी बच्ची खेल रहे थे। गेट पर एक रस्सी बंधी थी। परिजन शाम को लौटे तो फारुक का शव गेट पर बंधी रस्सी के फंदे में लटका मिला। मोनू ने उसे फंदे से उतारा और नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की टीम मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करेगी। एचटीएम थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चा गेट पर बंधी रस्सी से खेल रहा था। अचानक रस्सी उसके गले के इर्द-गिर्द होकर फंदा बन गई। जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।