सर्वेश हेल्थ सिटी से डॉ राहुल यादव वह डॉ सुजाता सिंगला अग्रवाल रहे मुख्य वक्ता
जिला बार एसोसिएशन हिसार व सर्वेश हेल्थ सिटी ने किया कार्यक्रम का आयोजन
200 से अधिक वकीलों के स्वास्थ्य जांच हुई
विश्व कैंसर अवेयरनेस सप्ताह के अंतर्गत,सर्वेश हेल्थ सिटी ने हिसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बार एसोसिएशन हिसार के साथ कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम किया,जिसमें फ्री हेल्थ चेकअप कैंप वह कैंसर पर हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया|बीपी,शुगर,पीएफटी टेस्ट किए गए व डॉक्टर परामर्श दिया गया.इसी कड़ी में दोपहर 1:00 बजे डिस्ट्रिक्ट बार कोर्ट रूम में सभी मेंबर्स के लिए कैंसर पर हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य वक्ता रहे सर्वेश हेल्थ सिटी के सुप्रसिद्ध सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ राहुल यादव व ब्रेस्ट ऑंकोलॉजी सर्जन डॉ सुजाता सिंगला अग्रवाल, अपने टाक के दौरान डॉक्टरस ने कैंसर के प्रकार, कैंसर के होने की वजह व निदान पर विस्तार से बताया

कोर्ट ऑडिटोरियम में मौजूद वकीलों के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के विषय में पूछे गए सवालों के डॉक्टर्स ने संतुष्टि पूर्वक जवाब दिए,हेल्थ चेकअप कैंप का 200 से अधिक बार मेंबर्स ने लाभ उठाया, कार्यक्रम के समापन पर हिसार बार के प्रधान विनय बिश्नोई व सचिव गौरव बैनीवाल,उप प्रधान विनोद कस्वां, सहसचिव प्रवीण नैन, कोषाध्यक्ष दिकशेष जाखड़ ने सर्वेश हेल्थ सिटी द्वारा लगाए गए हेल्थ टॉक व कैंप की प्रशंसा की और कहा इस तरह के कार्यक्रम समाज में कैंसर के प्रति फैल रही भ्रांतियां को दूर करते है और इलाज के लिए प्रोत्साहित करते हैं| हम सर्वेश हेल्थ सिटी की टीम व डॉक्टरस के आभारी हैं जिन्होंने बार मेंबर्स के लिए समय निकाला इसी आशा के साथ की भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे धन्यवाद|





