बुधवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लोगों की शिकायत सुनेंगे।उकलाना, बरवाला विधानसभा क्षेत्र के छह गांवों में पहुंच कर उससे पहले ही हिसार के गांव बधावड़ में शरारती लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक के होर्डिंग्स पर कालिख पोत दी

सुबह जजपा कार्यकर्ताओं को पता लगा कि गांव बधावड़ में लगे होर्डिंग्स पर किसी ने कालिख पोत दी है।। डिप्टी सीएम व श्रम मंत्री बुधवार को इस गांव में पहुंचेंगे। उनके पहुंचने से पहले गांव में होर्डिंग लगाए गए थे। जिसमें कुछ लोगों ने डिप्टी सीएम व श्रम मंत्री के चेहरे पर काला रंग पोत दिया। इस घटना को लेकर पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

दुष्यंत चौटाला बधावड़ ,भैरी अकबरपुर, बालक,गांव ढाणी प्रेम नगर, जुगलान व सुलखनी में जन समस्याएं सुनेंगे। उनके दौरे से पहले जजपा कार्यकर्ताओं ने सभी गांवों में होर्डिंग, बैनर लगाए थे। इस होर्डिंग में जजपा के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के फोटो भी हैं। उनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। जजपा की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।