पंजाब-हरियाणा बॉर्डर होगा सील, सेना, पैरामिलिट्री की तैनाती
13 फरवरी को किसानों का दिल्ली कूच का एलान,पुलिस हाई अलर्ट पर
हरियाणा,लोकसभा चुनाव से पहले 2020 के किसान आंदोलन को दोहराने को तैयार किसान संगठन,किसान आंदोलन का जिन्न एक बार फिर से बाहर निकल आया है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने संयुक्त रूप से एक बार फिर दिल्ली कूच करने का मन बना लिया है 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के एलान ने पुलिस की नींद हाराम कर दी है। 2020 जैसा किसान आंदोलन दौबारा न हो इसको लेकर पुलिस कोई भी ढ़ील नहीं बरतना चाहती किसानों का कहना है कि सरकार ने 4 साल पहले 2020 में जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए हैं इसलिए हम 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का प्लान कर रहे हैं। हम जंतर मंतर पर धरना देंगे। इस बीच किसानों अपने धरने और प्रदर्शन की तैयारी को तेज कर दिया है किसान समूह अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 7 फरवरी को महापंचायत बुलाई है। वहीं 8 फरवरी को किसान राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का एलान किया है।
देखे वीडियो में हिसार लघु सचिवालय पर किसानो ने ट्रेक्टर अड़ा कर बंद किया रोड 👇
https://www.facebook.com/share/v/LqPFD1zCoKXVAeTS/?mibextid=oFDknk

शंभू बॉर्डर पूरी तरह से सील होगा
अंबाला जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को पुलिस आईजी सिवास कविराज और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर निरीक्षण किया। आंदोलन के लिए पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पूरी तरह से सील होगा। यही नहीं यहां सेना, पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस, आईआरबी की तैनाती भी की जाएगी। पंजाब से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।पुलिस अधिकारियों की ओर से इसके लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है। वहीं बुधवार को पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हाइवे पर एक तरफ का ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

250 किसान संगठनों को दिल्ली कूच का आवाहन
13 फरवरी के लिए किसानों ने हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के लगभग 18 औऱ देश के 250 किसान संगठनों को दिल्ली कूच करने का आवाहन किया है।
धारा 144 के अंतर्गत ये आदेश जारी
मंगलवार को इसी कड़ी में किसानों द्वारा प्रैक्टिस के तौर पर सोनीपत में एक टैक्टर मार्च निकाला गया। इसी को लेकर अब सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। 1973 की धारा 144 के अंतर्गत ये आदेश जारी किए गए है कि सोनीपत में 5 या उससे ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे खड़े नहीं हो सकते।

किसानों के उग्र रूप को देखते हुए सरकार ने दिल्ली की सीमाओं को सील करने की कवायद शुरू कर दी है। ताकि पहले हुए किसान आंदोलन की तरह किसान आंदोलन सरकार के लिए कोई मुसीबत पैदा ना कर दे। इसको देखते हुए सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश दे दिया। कमिश्नर के आदेशों के मुताबिक पांच या इससे अधिक आदमी एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते।आदेशों के मुताबिक कोई पोस्टर बैनर या लाउडस्पीकर पर कोई भड़काऊ भाषण नहीं दे सकता। ट्रैक्टर ट्रालियों की नियमित जांच करने के आदेश दिए गए हैं ताकि उनमें ईट पत्थर इत्यादि ना भरे हुए हो। उन्होंने सरकारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि किसानों की आड़ में असामाजिक तत्व शरारती तत्व घुस जाते हैं और सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।

