हिसार में गैस चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार:

102 सिलेंडर जब्त किए, लोहे की निप्पल लगाकर भरे हुए सिलेंडर से खाली सिलेंडर भरते थे

भारत गैस और इंडियन ऑयल गैस के सिलेंडर मिले हैं

हिसार न्यू महावीर कॉलोनी में CM फ्लांइग और फूड सप्लाई विभाग की टीमों ने 2 मकानों पर रेड करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भरते पाए गए। टीम ने 2 पिकअप गाड़ियों से 102 सिलेंडर भी जब्त किए

फूड सप्लाई अधिकारी ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं से लगातार शिकायतें आ रही थी कि सिलेंडर में गैस कम है गैस सिलेंडर का वजन कम है पर आरोपी उपभोक्ता के सामने गैस सिलेंडर की पहले से खुली हुई सील को दोबारा खोल कर दिखाते

सूचना के आधार पर न्यू महावीर कॉलोनी में दो घरों पर रेड की गई 2 लोगों को भारत गैस एजेंसी के सिलेंडरों से गैस निकाल कर खाली सिलेंडरो में डालते हुए पकड़ा गया दोनों आरोपी मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं जिनका नाम अमित व रवि है रेड के दौरान आरोपियों के पास से भारत गैस के 61 घरेलू सिलेंडर मिले इसमें से 10 खाली और 51 भरे हुए थे

इसी तरह दूसरी जगह से नीरज व सर्वेश नामक आरोपियो को 41 गैस सिलिंडर के साथ पकड़ा मोके पर दोनों लोहे की निप्पल लगा कर सिलिंडर भर रहें थे यह दोनों भी यूपी के रहने वाले है दोनों आरोपी भरे हुए गैस सिलेंडर से खाली सिलेंडर भरते फिर उसे घरो में सप्लाई कर देते फ़ूड सप्लाई अधिकारियो ने पुरे मामले की रिपोर्ट बना चारो को पकड़ कर 12 क्वाटर पुलिस को सौप दिया है