हिसार शहर में आए दिन दोपहिया वाहनों की चोरी तो बदस्तूर जारी है पर चोरों के हौसले अब इतने बुलंद है कि दिन के वक्त चार पहिया वाहन भी चुराने लगे हैं.हिसार के सेक्टर 14 की पार्किंग से दिन के वक्त टीचर की गाड़ी चोरी हो गई.चोर ने इस घटना को मात्र 30 सेकंड में अंजाम दिया. ऋषि नगर निवासी मनोज ने बताया कि वह अपनी गाड़ी सेक्टर 14 के पार्किंग में खड़ी कर फतेहाबाद गया था वापस आने पर मुझे मेरी गाड़ी नहीं मिली.आसपास के CCTV चेक करने बाद पता लगा के गाड़ी को कोई चोर चुरा कर ले गया है.

सेक्टर 14 की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर ड्यूटी पर जाता था

मनोज ने बताया कि वह फतेहाबाद के धांगड़ में सरकारी टीचर लगा हुआ है.वह अपनी आल्टो कार पार्किंग में लगाकर अपने अन्य साथी टीचर के साथ ड्यूटी पर जाता है.सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर ने मात्र 30 सेकंड में कार का लॉक खोलकर गाड़ी चुराई.मनोज की शिकायत पर पुलिस ने अपने कार्रवाई शुरू कर दी है|

देखे घटना का वीडियो 👇

https://fb.watch/q5jWZdvjuH/?mibextid=Nif5oz

हिसार सेक्टर 13 से चोरी हुई क्रेटा गाड़ी का अब तक कुछ पता नहीं

बीते दिनो सेक्टर 13 निवासी अमित की क्रेटा गाड़ी उसके घर के बाहर से रात के वक्त चोर चुरा कर ले गया,जिसका अब तक कोई पता नही लगा है

हिसार की अन्य खबरे