दिल्ली,हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित फ्यूल मार्ट,बांडाहेड़ी के पेट्रोल पंप पर रात 1:30 बजे अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियों को टोल और चाकू के बल पर बंधक बनाकर हजारों रुपए की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूटने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर के शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खरबला निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले दो सालों से गांव बांडाहेड़ी में दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समेन की नौकरी करता है। बुधवार रात को सारा काम निपटाकर अन्य कर्मचारियों के साथ कमरे में जाकर सो गया था। गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर उनके कमरे में घुस आये बदमाशों ने आते ही उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और साथी कर्मचारियों के गर्दन पर दूसरे बदमाश ने चाकू लगा लिया। जबकि तीसरे बदमाश ने उसके हाथ पांव बांध दिए और उनकी जेब में रखे 15-20 हजार रुपए निकालकर जाने लगे तो उनकी नजर साथ वाले कमरे में सो रहे जितेंद्र पर पड़ गई।

उसके बाद बदमाश जितेंद्र के कमरे में घुसे और उसके पास से 30 हजार रुपए की नगदी छीनकर जितेंद्र को बाथरूम में बंद करके वहां से भाग गए। नरेंद्र कुमार के मुताबिक बदमाश जाते-जाते उनके मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और पंप पर खड़ी उनकी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी तरह लूट की सूचना पेट्रोल पंप के मालिक को दी तो मालिक मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। बास पुलिस ने नरेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


हिसार की अन्य खबरे
