हरियाणा से पंजाब की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें।.. एडवाइजरी जारी

प्राप्त सूचना के अनुसार किसानों के दिल्ली कूच के चलते अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल जींद हिसार फतेहाबाद सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का प्रसाशन ने फैसला लिया है। शनिवार रात से तीन दिनों तक इन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा। 11 फरवरी की रात से 13 फरवरी की रात 12 बजे तक सिरसा, हिसार, अंबाला, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और फतेहबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।

अंबाला में सुरक्षा बल तैनात, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पहुंचे किसान,पटियाला-लुधियाना मार्ग बंद, रूट डायवर्ट

कैथल में धारा 144 लागु, किसानों आंदोलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के मद्देनजर,हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात के बाधित रहने की संभावना है। अतः आमजन से अपील की गई है कि वे पंजाब की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें।

हरियाणा पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर एहतियात के तौर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। हरियाणा पुलिस ने इस दौरान लोगों से 13 फरवरी को प्रदेश के मुख्य मार्ग का उपयोग अति आवश्यक स्थिति में ही करने की सलाह दी है।

किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के एलान के बाद से ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है,सुरक्षा के लिहाज से छतों पर रेत की बोरियां लगाकर सुरक्षा बल तैनात है। वहीं, कई दिनों से मॉक ड्रिल की जा रही है। अंबाला पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर डिवाइडर ब्लॉक पहुंचाने के लिए कई दिनों से कार्य चल रहा है। हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसान पहुंचना शुरू हो चुके हैं। किसान आंदोलन के लिए अंबाला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने अंबाला से पटियाला-लुधियाना जाने वाला मार्ग बंद कर दिया है और वाहनों को चंडीगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है।

देखे लाइव तस्वीरें