गैस कटर से ग्रिल काट जान बचायी
हिसार,मार्वल सिटी फन पार्क के अंदर कॉलोनी के मकान में देर रात आग लगने से धमाका हुआ। बताया जा रहा है शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी।कमरे के अंदर सो रहे पिता-पुत्र को आसपास के लोगों ने गैस कटर से लोहे की ग्रिल को काट कर बाहर निकाला। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण कमरे के अंदर रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्वल सिटी फन पार्क में देर रात करीब 1:45 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे के अंदर आग लग गई जिसके साथ ही जोर का धमाका हुआ। धमाके के आवाज सुनकर पडोसी व आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए.जिस कमरे में आग लगी उसमे सेंट्रल लॉक सिस्टम लगा था जिस वजह से कमरे को खोला नही जा सका.जब आग लगी तब लॉक बंद था। आग लगने के दौरान बाप बेटा अंदर फंसे हुए थे।पिता-पुत्र को कमरे से निकालने का प्रयास किया पर सफल नही हुए. तब लोगों ने गैस कटर से ग्रिल काटकर दोनों को बाहर निकाला। आग इतनी भयंकर थी की कमरे के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना का वीडियो


