हिसार,सेक्टर 13 में रहने वाले डॉक्टर के घर से 48 तोले सोने के गहने चोरी की घटना सामने आई है सेक्टर 13 के कोठी नंबर 70 में रहने वाले डॉ संदीप अग्रवाल के अनुसार वह 3 और 4 फरवरी को अपनी पत्नी पिंकी अग्रवाल के साथ पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे वहां से लौटने के बाद किसी अन्य फंक्शन में जाने के लिए 7 फरवरी को जब जेवर संभाले तो वह गायब थे डॉ संदीप अग्रवाल ने 3 व 4 फरवरी को चोरी का अंदेशा जताया है उस वक्त कोठी पर कोई भी नहीं था डॉ दंपति ने इस विषय में एफआईआर दर्ज करवा दी है पुलिस जांच में जुट गई है

जरूरी खबरें

हिसार शुक्रवार शाम को कराटे क्लासेस से लौटते वक्त तोशाम से सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी में अगवा किए गए बच्चे राघव बंसल को पुलिस ने सिरसा से बच्चे को बरामद किया और 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी।

फेसबुक पोस्ट प्रदीप बंसल द्वारा