बहुचर्चित 12 साल के बच्चे राघव बंसल,पुत्र जूता व्यापारी मनोज कुमार,अपहरण मामले में भिवानी की CIA पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सिरसा के चतरगढ़ पट्टी इलाके से पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल घर पहुंचाया,सारी घटना किसी फिल्मी स्टोरी की तरह घटित हुई.9 फरवरी शाम को कराटे क्लासेस से लौटते वक्त तोशाम से राघव बंसल का सफेद रंग की आर्टिगा गाड़ी ने अपहरण कर लिया.अपहरण के बाद बीच में कई बार अफवाहें उडी की राघव मिल गया है.घटना के दौरान राघव के परिवार वाले पुलिस के लगातार संपर्क में थे अंत में भिवानी पुलिस हीरो साबित हुई. जिसने गोलियों के बौछारो के बीच बदमाशों से लोहा लेते हुए राघव को सकुशल बचाया

सिलसिलेवार सारी घटना
रविवार रात को सिरसा के चतरगढ़ पट्टी एरिया मे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी, जिस दौरान भिवानी पुलिस एवं अपहरण कर्ताओं के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पांव में गोली लगी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीमों ने अपहरणकर्ताओं की कार को घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण को कहा लेकिन बदमाशों ने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। थोड़ी दूर के बाद बदमाशों की गाड़ी एक प्लाट में फंस गई। इसके बाद बदमाश कार से नीचे उतरे और भागने लगे। इसी दौरान एक युवक ने देशी पिस्तौल से एएसआई आनंद की तरफ गोली चला दी। गोली उनके पास से निकल गई। इतने में दूसरे बदमाश ने एएसआई सज्जन सिंह पर फायरिंग की। फायरिंग के बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई की। दोनों बदमाशों के पांव में गोली मारी |

राघव को गाड़ी की डिग्गी में कर रखा था बंद
12 वर्षी राघव को कार की डिग्गी से सुरक्षित बचा लिया गया है। बदमाशों ने बच्चे के मुंह पर पट्टी बांधी थी। व हाथ पैर बांध रखे थे|
देखिए वीडियो पुलिस ने आरोपियों का निकाला पैदल मार्च👇
https://www.facebook.com/share/p/TFgcyvsgzcE77mg4/?mibextid=2JQ9oc
बदमाशों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कराया गया है भरती
पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों घायलों को अग्रोहा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है आरोपियों की पहचान रविंद्र,रमन,सुदर्शन खेतू वह रवि के रूप में हुई है, सिरसा पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

