हिसार,होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्य नगर के पूर्व छात्र गर्वित ने सीए फाउंडेशन में 341/400 अंक अर्जित कर शानदार सफलता हासिल की है। गर्वित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री राजपाल सिंधु ने बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता दलाल पन्नू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गर्वित ने गत् वर्ष 12वीं की परिक्षा में टॉप किया था। छात्र गर्वित ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गुणी शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत काम आया।

होली चाइल्ड स्कूल एक नजर 👇

निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत् पिता चन्द्र मोहन का साफ कहना है कि इस सफलता के लिए गर्वित ने प्रति दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। इसके साथ उन्होने यह भी कहा कि बेटे कि इस सफलता में होली चाइल्ड स्कूल कि जो भूमिका रही है उसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विद्यार्थी कोई भी क्यों न हो यदि उसे ऐसा विद्या​लय मिल जाए जहां उसका सर्वांगीण विकास संभव हो तो उसे जीवन में उन्नति करने से कोई भी नहीं रोक सकता।