किसानों के साथ 5 घंटे तीन दौर की रात 11:30 बजे तक चली बातचीत रही बेनतीजा,एमएसपी की गारंटी के कानून और कर्ज माफी पर नहीं बनी सहमति,बातचीत में 13 किसान नेता शामिल हुए,उन्होंने कहा कि सरकार मांगों को लेकर सीरियस नहीं है तो हमें मजबूरन 13 फरवरी को सुबह 10:00 बजे दिल्ली कूच करना होगा|

कई किसान नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट बंद किए गए|

सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब दिल्ली बॉर्डर पर 70000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं साथ ही cctv व ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है|

पंजाब चंडीगढ़ की सीमाएं सील कर दी गई है रूट डायवर्ट किया जा रहे हैं जगह-जगह चेकिंग है|

किसान सोमवार शाम तक 6 महीने के राशन के साथ पंजाब के सरहिंद में डेढ़ सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पहुंच चुके थे|

सिरसा में 16 नाके लगाकर पंजाब आने जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं बसों के रूट बदल दिए गए हैं|

फतेहाबाद में पंजाब बॉर्डर से लगते मार्गों के 7 नाके लगाए गए है|

सिरसा,फतेहाबाद,रतिया,टोहाना के कई गांव में खेतों में भारी तादाद में पानी छोड़ा गया है|

सोमवार को चंडीगढ़ रूट की अधिकतर बसों को वापस बुलाया गया जिसका कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई|

दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई है एक महीने के लिए धारा 144 लगाई गई है|