आवारा पशुओ का ज्यादातर बुजुर्ग एवं बच्चे हो रहें शिकार

सोमवार को हिसार शहर में आवारा कुत्तों द्वारा बुजुर्ग के ऊपर हमला करने की एक और घटना हुई,हिसार के मिलगेट एरिया स्थित शिव नगर में मंगलवार दोपहर तीन कुत्तों ने 60 वर्षीय महिला शीला पर हमला कर दिया। करीब 5 मिनट तक कुत्ते महिला को नोचते रहे। महिला का शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर आए और कुत्ताें को भगाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ताें ने छोड़ा नहीं। जब लोगों ने कुत्तों पर डंडे से हमला किया तो उन्होंने छोड़ा। महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए।उसे आपातकालीन कक्ष में भर्ती किया गया। वहां पर काफी देर तक महिला को उपचार तक नहीं मिला। महिला दर्द से कराहती रही।पीड़ित शीला ने बताया की वह सिसाय गांव की रहने वाली है और मिल गेट के शिव नगर में अपने बेटे के घर पर आई हुई थी। करीब 15 दिन से यहाँ पर रह रही है । दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान गली में तीन कुत्ते आए और आते ही मुझ पर हमला कर दिया। दांतों से काटने लगे। तब मैंने कुत्तों को अपनी शॉल से दूर भगाने की कोशिश की इतने मे, एक कुत्ते ने हाथ पर और एक ने पेट पर काट खाया,करीब पांच मिनट तक दांतों से काटते रहे। तब मैंने जोर-जोर से बचाओ बचाओ का शोर मचाया तब आसपास के घरों से कुछ लोग बाहर निकल कर आए और मेरी जान बचाई|

काफी देर तक नागरिक अस्पताल में बेड पर दर्द से करहाती रही महिला
महिला ने बताया कि उसे नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाने के बाद एक बेड पर लिटा दिया। आधे घंटे तक बेड पर लेटी रहीं, लेकिन कोई इलाज करने के लिए नहीं आया| बेटे की बहू ने कई बार वहा पर मौजूद स्टाफ के आगे गुहार लगाई, लेकिन किसी ने न सुनी।शरीर पर कई जगह घाव होने के कारण लगातार दर्द हो रहा था कुछ देर बाद दर्द निवारक व एंटी रेबीज वैक्सीन लगाकर जख्मों को धुलवाया गया ताकि संक्रमण न फैले वृद्धा इस दौरान काफी घबराई रही

नगर निगम द्वारा जारी किसी भी एजेंसी ने कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर नहीं लिया

2012 से लेकर 2022 तक 83251 डॉग बाइट के केस सिविल अस्पताल में आए थे

सिविल अस्पताल में बीपीएल वह छूट प्राप्त कैटिगरी के लोगों को एंटी रेबीज का टीका मुफ्त लगाया जाता है वहीं सामान्य केटेगरी के लोगों से इस टीके के लिए ₹100 शुल्क लिया जाता है