हिसार। टिब्बा दानाशेर के शिवनगर एरिया में मेडिकल स्टोर की दुकान पर 5 से 6 लोगों ने लाठी में डंडों से हमला कर तोड़फोड़ की एवं दुकानदार को घायल कर दिया, पीड़ित विजेंद्र के अनुसार आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ की।मुझ पर डंडों से हमला किया। व जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। पूरा घटनाक्रम दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पीड़ित के भतीजे का हमलावरों के साथ झगड़ा हुआ था
अस्पताल में उपचाराधीन शिव नगर निवासी बिजेंद्र ने बताया कि मेरी टिब्बा दानाशेर एरिया के शिव नगर मेडिकल स्टोर की दुकान है। बुधवार सुबह गली में भतीजे राहुल के साथ कुछ युवकों का झगड़ा हो रहा था। यह देखकर बीच-बचाव किया उसके बाद दुकान पर आ गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे भतीजे के साथ झगड़ा करने वाले युवक दुकान पर आए। उनके हाथों में डंडे थे। दुकान पर आते ही हमलावरों ने काउंटर पर डंडों से हमला कर दिया। जब युवकों को ऐसा करने से रोका तो डंडों से हमला कर दिया। काफी देर तक मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ करते रहे। आसपास के दुकानदारों ने आकर के शिवनगर मेंछुड़वाया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल हालत में परिजन उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए।


देखें घटना का वीडियो👇
https://www.facebook.com/share/v/2wnhvByLCSNRYZJa/?mibextid=oFDknk
