- हरियाणा के प्रसिद्ध गायकार व कलाकार लगायेंगे चार-चाँद-
- किसानों व आमजन को मिलेगी नई व आधुनिक तकनीकी जानकारी –
सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र), हिसार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषि प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें किसान ही नहीं आमजन को भी मिलेगी नई-नई तकनीकों की जानकारी। टीटीसी के निदेशक मुकेश जैन ने मेले की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होनें बताया कि इस वर्ष भी कृषि दर्शन प्रर्दशनी में बहुत कुछ नया होने वाला है आमजन को नई-नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी और मनोरंजन के लिए तीनों दिन हरियाणा के माने हुए गायकार व कलाकार सांस्कृतिक एवं लोक-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।
मेले की रौनक को चार-चाँद लगाने के लिए रेणुका पंवार, अमित सैनी रहोतकिया, मनीषा शर्मा, डी नवीन, अंजलि राघव, के डी कुलदीप कौशिक, रूबा खान, विवेक राधव, विकास हरियाणवी और विकास पासोरिया कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देगें।
डॉ मुकेश जैन ने कृषि प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे किसान व आमजन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था जैसे कि पानी, पार्किंग, खाने व अन्य प्रकार की सभी व्यस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें अखबार के माध्यम से सभी किसान व आमजन को मेले में आने का आमत्रण दिया। मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारे और अधिक से अधिक जानकारियों को प्राप्त करें।
-कृषि मशीनरी निर्माताओं व कृषि मंत्रालय के साथ बैठक-
उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) के डायरेक्टर डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि कृषि दर्शन किसान मेले के दूसरे दिन यानि 18 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छोटे से छोटा किसान और बड़े से बड़ा जमींदार को कृषि मशीनरी के उपयोग से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के लिए एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर कृषि मंत्रालय के अधिकारी, ट्रैक्टर निर्माता एसोसिएशन, कम्बाईन हार्वेस्टर निर्माता एसोसिएशन, कृषि मशीनरी निर्माता एसोसिएशन, पॉवर टील्लर निर्माता एसोसिएशन तथा मशीनरी निर्माता उपस्थित होगें।
-देश-विदेश से शामिल हो रही कम्पनियां-
इस बार कृषि दर्शन मेले में लगभग देश व विदेश से 245 कम्पनियां शामिल हो रही हैं और लाखों की संख्या में किसानों की मेले में आने की संभावना है। पिछले वर्ष आयोजित किसान मेले में जम्मु, हिमाचल, असम, तमिलनाडू, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश से भी किसान आए थे।

इसके इलावा अन्य प्रर्दशनियों के साथ इस प्रर्दशनी के दौरान निम्रलिखित गतिविधियों पर लाइव प्रर्दशनों पर व्यापक ध्यान दिया जायेगा
कृषि मशीनीकरण में ड्रोन का उपयोग
ग्रीन हाऊस, उन्नत बागवानी, पम्प सोलर, उन्नत बीज
सुक्षम सिचांई प्रौद्योगिकी / मशीनीकरण
जैविक खेती प्रौद्योगिकी / मशीनीकरण
नव विकसित कृषि मशीनरी
कृषि लोन व सब्सिडी की जानकारी
ग्रीन हाऊस की जानकारी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी, खेती समस्याओं की जानकारी व उनके समाधान, कृषि सम्बंधित लोन की सुविधा, खेती मशीनरी की जानकारी, उन्नत बीज, कीटनाशक व उवर्रक की जानकारी, आधुनिक व नई तकनीक वाले कृषि यंत्रों की जानकारी के अलावा इरीगेशन, ग्रीन हाऊस, पम्प व सोलर तकनीक की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मेले में किसानों ने कृषि सम्बंधित लोन की सुविधा, खेती मशीनरी की जानकारी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी, खेती समस्याओं की जानकारी व उनके समाधान, विशेष छूट व सब्सिडी का प्रावधान, उन्नत बीज, कीटनाशक व उवर्रक की जानकारी, आधुनिक व नई तकनीक वाले कृषि यंत्रों की जानकारी के अलावा इरीगेशन, ग्रीन हाऊस, पम्प व सोलर तकनीक की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जायेगी। किसान कैसे कम लागत में कम भूमि पर अधिक पैदावार करें, इस बारे में उसे नई तकनीकों से रूबरू करवाया जोयगा।


