रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल और सैनिक स्कूल खारा-खेड़ी में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के साथ ही बसंत का आगमन होता है। इस त्योहार पर विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है जिसे श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।

स्कूल संचालिका डॉ० ज्योत्स्ना, स्कूल प्रशासक विक्रमादित्य, सैनिक स्कूल कमांडेंट कर्नल डीवी नेहरा (रिटायर्ड) द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कक्षा पांचवी की छात्रा समृद्धि ने भावपूर्ण नृत्य से सबका मन मोह लिया। स्कूल के सभी बच्चे व स्टाफ सदस्य पीले रंग के वस्त्र पहन कर आएं। बच्चे अपने टिफिन में पीले रंग के व्यंजन लेकर आएं और सभी ने मिलजुल कर इन व्यंजनों को खाने का लुत्फ उठाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ड्राइंग बुक में वीणा, पुस्तक और कलम की आकृतियों में रंग भरे।
स्कूल निदेशक डॉ० युद्धवीर सिंह, डॉ० ज्योत्स्ना, विक्रमादित्य, कर्नल डीवी नेहरा (रिटायर्ड) ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही ऋतुराज बसंत का आगमन होता है जिसमें वातावरण बहुत सुहावना होता है।इस पावन पर्व पर हमें अमित तेजस्विनी और अनंत गुणशालिनी मां सरस्वती की पूजा आराधना करके ज्ञान व बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
