हिसार 15 फरवरी : न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल हिसार में 13 फरवरी को सुश्री यशोदा माथुर की 99वीं जयंती व 14 फरवरी को स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में हिसार के जाने माने शिक्षाविद  प्रेम प्रकाश तनेजा व नरेंद्र मेहता तथा द्वितीय दिवस अग्रवाल समिति के प्रधान जयकुमार बंसल व स्कूल समिति के सैके्रटरी आर. के. जैन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिवावक और छात्र उपस्थित रहे।

देखिए कार्यक्रम की झलकियां 👇


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी तथा दो विभिन्न थीम के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा व भाव प्रस्तुत किए। कक्षा नर्सरी से तीसरी तक के विद्यार्थियों ने बचपन की उमंग व मासूमियत को बदलते परिवेश की गिरफ्त में जकड़े हुए दर्शाया। वहीं कक्षा चौथी से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भारत को पुन: स्वर्णिम भारत की ओर ले जाते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ बन भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात प्रधानाचार्या ने अतिथियों का स्वागत किया तथा  शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


सीबीएसई बोर्ड के स्कूल टॉपर 12वीं व 10वीं के सभी विद्यार्थियों तथा राज्य स्तर के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल द्वारा निर्धारित की गई नकद  राशि उपहार स्वरूप पुरस्कार में दी गई। इस अवसर मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्कूलिंग, कोचिंग अंडर वन रूफ,  लीडरशिप प्रोग्राम  व  स्पोकन इंग्लिश के कॉन्सेप्ट को शुरू किया गया है। बच्चों के लिए वातानुकूलित कमरों का प्रबंध है व इस सत्र से उनके लिए इवनिंग स्पोर्ट्स क्लब का प्रावधान किया जाएगा। अंत में उन्होंने अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षिकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद व्यक्त किया।