सर्वेश हेल्थ सिटी के सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ राहुल यादव ने हिसार की 26 वर्षीय महिला जिनको किडनी के ऊपर 15×12 सेंटीमीटर साइज की बड़ी गांठ थी जिसे बिना चीरे दूरबीन द्वारा सफलतापूर्वक निकाला|
डॉ राहुल यादव के अनुसार महिला को एब्डोमिनल पेन हो रहे थे, वह 1 साल से पेट दर्द और गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स के लिए दवाइयां खा रही थी| मरीज़ का सीटी स्कैन करवाने के बाद रिपोर्ट में सामने आया कि किडनी के ऊपर 15 सेंटीमीटर की मोटी गांठ है| डॉ राहुल यादव के अनुसार इस उम्र में इस तरह की गांठ सामान्य बात नहीं थी इस गांठ की वजह से पेट के ऊपर बड़ी आंत पर दबाव आ रहा था,मरीज़ को कब्ज की शिकायत रह रही थी,एसिडिटी हो रही थी, टाइम बीतने के साथ आगे चलकर यह गांठ और बड़ी हो सकती थी खून की नस को चिपक सकती थी हमने इस गांठ को बिना चीरा लगाए दूरबीन द्वारा निकाल दिया और पेशेंट को दो दिन के अंदर छुट्टी देकर घर भेज दिया, डॉ राहुल के अनुसार समान्यत किडनी के ऊपर 15 सेंटीमीटर गुना 12 सेमी साइज की गांठ असाधारण बात थी, पूरे विश्व में इतनी बड़ी गांठ आज तक बहुत कम लोगों में देखी गई है और हमने यहां सर्वेश हेल्थ सिटी में बगैर चीरे के मात्र दूरबीन के द्वारा इसे सफलतापूर्वक निकाला मरीज को 2 दिन में डिस्चार्ज कर घर भी भेज दिया

अन्य खबरें
