सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के बीच घबराहट और संदेह की स्थिति बन गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है वायरल हो रहे नोटिस में बताया गया है कि किसान आंदोलन के चलते CBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.नोटिस में कहा गया है कि परीक्षाओं की आगे की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

सीबीएसई ने नोटिस को पूर्णत फर्जी करार दिया

सीबीएसई बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया के इस प्रकार का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. वायरल हो रहा यह नोटिस पूरी तरह से फेक है सीबीएसई ने फर्जी नोटिस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसानों के विरोध के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित का झूठा दावा किया जा रहा था बोर्ड ने वायरल पत्र को फर्जी और भ्रामक करार देते हुए इन निराधार अफवाहों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. फेक नोटिस ने छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक घबराहट पैदा कर दी थी, जिसके कारण सीबीएसई को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा

यह है फर्जी नोटिस

सीबीएसई के नाम से जारी इस फेक नोटिस में कहा गया है- ‘बोर्ड के संज्ञान में आया है कि किसान आंदोलन के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वे स्कूलों में उपस्थित होने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आपको नई तारीखों के बारे में सूचित कर दिया जाएगा. इस समस्या को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा की तारीखों को स्थगित करने का फैसला किया है.”