हिसार में दिनदहाड़े ऑटो मार्केट के दुकानदार पर युवक ने सूए से 4 से 5 बार वार कर हमला किया । वारदात पड़ाव चौक से बरवाला चुंगी की तरफ आने वाले चलते रोड पर हुई हमले करने की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार कृष्ण को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। हमलावर ने दुकानदार को चार से पांच बार कई तरफ से सूए से हमला किया। घायल के भाई के अनुसार सुबह 9:00 बजे से ही दुकान के आसपास 2 से 3 युवा चक्कर काट रहे थे और दोपहर बाद मौका मिलते ही उसके भाई पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया

घायल के भाई दर्शन के अनुसार हमला करने में चार से पांच लोग शामिल है दर्शन ने बताया कि एक दिन पहले रात के समय उसका भाई किसी अन्य दुकान पर खड़े थे, इतने मे दो से तीन लोग बाइक पर गाली गलोच करते हुए आए उन्हें रोका तो झगड़ा शुरू कर दिया, उसके बाद एक युवक ने फोन कर देख लेने की धमकी दी, कृष्ण ने बताया कि हम दोनों भाई आजाद नगर की नवदीप कॉलोनी में रहते है,वारदात के वक्त उसका भाई कृष्णा स्कूटी पर पुरानी ऑटो मार्केट से नई ऑटो मार्केट में अपनी दुकान पर जा रहा था, इसी दौरान पीछे से एक युवक ने सड़क पर स्कूटी को गिराकर कर सूए से हमला कर दिया जिस दौरान मेरा भाई सड़क पर गिर गया शोर मचाने पर आसपास के लोगों इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गया,दुकानदार कृष्णा को लोगों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया
वारदात का वीडियो


हिसार में किसान मेले की धूम देखिए वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/EDGhp5N6Hx2DokAz/?mibextid=oFDknk
