मृतक महिला डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली व पुरुष कैमरी रोड सच मार्केट का रहने वाला था

हिसार के राजगढ़ रोड पर ठाकुर दास भार्गव स्कूल के सामने रविवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने ई-स्कूटी को टक्कर मार दी इ स्कूटी के 2 टुकड़े हो गए स्कूटी सवार महिला एवं पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक क्षतिग्रस्त गाड़ी को लेकर फरार हो गया ।बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो ड्राइवर को आजाद नगर नाके पर पकड़ लिया।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ई-स्कूटी पर सवार एक महिला और पुरुष चार नंबर गेट की तरफ से आईजी चौक की तरफ आ रहे थे। जब वे ठाकुर दास भार्गव स्कूल के सामने वाले कट से स्कूटी को मोड़ने लगा तो शहर की तरफ से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने ई-स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उस पर सवार महिला और पुरुष दोनों की मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान डिफेंस कॉलोनी निवासी भावना के रूप में हुई है वह रोडवेज डिपो में एनाउंसर के पद पर काम करती थी,भावना मूल रूप से कुलेरी गांव की रहने वाली थी, फिलहाल डिफेंस कॉलोनी में रह रही थी,भावना शादीशुदा थी वह उसका एक लड़का भी है,दूसरे मृतक व्यक्ति की पहचान अमनदीप के रूप में हुई है वह कैमरी रोड पर सच मार्केट में रहता था,अमनदीप अविवाहित था हमें ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ा हुआ था |

प्राप्त जानकारी के अनुसार भावना रोजाना ऑटो से नौकरी पर जाती थी ऑटो ना आने के कारण उसने फोन कर आज अमनदीप को छोड़ने के लिए बुला लिया,अमनदीप स्कूटी लेकर आया और भावना को हिसार बस स्टैंड छोड़ने चल पड़ा जिस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठाकुरदास भार्गव स्कूल के पास स्कूटी को टक्कर मारी बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार ड्राइवर शराब के नशे में था|