हादसे के वक़्त पढ़ने के लिए इंटरनेट चलाने को भिवानी जिले की सीमा पर जा रहे थे
एक छात्र की मौत तीन घायल
हिसार जिले में 11 फरवरी से इंटरनेट बंद है
हिसार, हांसी के साथ लगती भिवानी जिले की सीमा में इंटरनेट चलाने जा रहे राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान (आईटीआई) के चार विद्यार्थियों के साथ दुर्घटना हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 10 बजे चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर हांसी के साथ लगती भिवानी जिले की सीमा में पढ़ने के लिए इंटरनेट चलाने के लिए जा रहे थे। बाइक पुट्ठी मंगलखां निवासी छात्र दीपक चला रहा था। जब वे ढाणा कलां गांव से बड़सी रोड पर पहुंचे तो किसी बेसहारा पशु ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों छात्रों को गंभीर चोटें आईं। जिनमें सबसे ज्यादा चोट पुट्ठी मंगलखां निवासी दीपक को लगी। जिसने नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।घायलों ने बताया कि वह ।पढ़ाई के लिए इंटरनेट चलाने के लिए भिवानी जिले की सीमा पर जा रहे थे क्योंकि हिसार जिले में बीते 11 फरवरी से इंटरनेट बंद है।

दीपक अपने गांव से हांसी ढाणा के पास आईटीआई में पढ़ने के लिए निकला था। रास्ते में उसके 3 दोस्त भी उसके साथ बाइक पर बैठ गए। चारों एक ही बाइक पर आईटीआई ढ़ाणा आ रहे थे। किसान आंदोलन के चलते क्षेत्र में इंटरनेट बंद है। ऐसे में युवकों ने अपने फोन में WIFI से नेट चलाने के लिए हांसी में जाने का फैसला लिया।

इस हादसे में पुट्ठी मंगलखां निवासी करीब 20 वर्षीय छात्र दीपक की मौत हो गई। तीन छात्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को हिसार रेफर किया गया। हादसा बेसहारा पशु से बाइक की टक्कर होने से हुआ। घायल छात्रों की पहचान गढ़ी निवासी करीब 22 वर्षीय सुमित कुमार, ढाणी कुम्हारान निवासी 20 वर्षीय नरेश कुमार, पुट्ठी मंगलखां निवासी 19 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। दो घायलों का हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल सुमित को हिसार रेफर किया गया है। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक छात्र दीपक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। चारों छात्र ढाणा कलां के पास गवर्नमेंट आईटीआई के कंप्यूटर ऑपरेटरिंग प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (सीओपीए) ट्रेड के विद्यार्थी थे।



