हिसार शहर के मुख्य बस स्टैंड के लोकल बस स्टैंड पर एक रोडवेज बस को प्रशासन ने रेन बसेरा बनाया हुआ है। सोमवार की रात्रि बस में धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में बस में भीषण आग लग गई इस पर बस स्टैंड चौकी पुलिस तथा आसपास के लोग आग बुझाने में लग गए। आग बुझाने के बाद पुलिस ने देखा कि बस के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति भी बुरी तरह से झुलस गया है। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि बस में लगी आग से जिसकी मौत हुई है वह कई दिनों से बस स्टैंड के आसपास ही रहता था और वह नशा भी करता था व खुद का नाम प्रेम बताता था

घटना की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गय तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह भेज दिया। मृतक की पहचान उमरा गांव निवासी प्रेम के रूप में हुई है। जो करीब 20 साल पहले हुई पत्नी की मौत के बाद बस स्टैंड के आसपास भीख मांगकर अपना गुजरा कर रहा था। शराब पीने का भी आदी था। आशंका जताई जा रही है कि घटना के वक्त मृतक नशे की हालत में था उसने बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाई जिसकी चिंगारी नीचे बिछे गद्दों पर जा गिरी जिस वजह आग लगी तथा आग लगने के बाद भी उसे होश नहीं आया। जिस कारण आग में जलने से उसकी मौत हो गई।


