नगर निगम हिसार में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक निजी बैंक कर्मी कार्यालय में निगमायुक्त प्रदीप दहिया से मिलने पहुंचा। उसने निगमायुक्त कार्यालय के चपरासी को निगमायुक्त से मिलवाने को कहा। इस पर चपरासी ने कहा कि साहब व्यस्त है और कुछ देर इंतजार करें या आप उनके पीए से मुलाकात कर लिजिए। मगर उक्त व्यक्ति निगमायुक्त से मिलने की बात पर अड़ा रहा

इस पर चपरासी ने उक्त व्यक्ति से विजिटिंग कार्ड मांगा तो उसने दे दिया। चपरासी ने कार्ड अंदर दे दिया, जैसे ही उक्त व्यक्ति निगमायुक्त कार्यालय के अंदर गया तो वह उनसे बदसलूकी से बात करने लगा। साथ ही अपने मोबाइल पर ऊंची आवाज में किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा था यह देखकर निगमायुक्त ने उसे कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति बाहर पार्किंग एरिया में आ गया और उसने अपनी गाड़ी वहां खड़ी निगमायुक्त की गाड़ी के आगे अड़ा दी। काफी देर बाद भी उसने अपनी गाड़ी नहीं हटाई तो निगमायुक्त ने ट्रैफिक पुलिस को बुला लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति की गाड़ी वहां से हटवाई व गाड़ी का चालान किया

