स्टेशन मास्टर मुझे नाजायज तंग करता है मेरी पत्नी बीमार है और मुझे छुट्टी नहीं देता!

रेलवे में कार्यरत कर्मचारी 42 वर्षीय राज सिंह ने सुबह रेलवे स्टेशन के नजदीक धूरी-सिरसा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह उकलाना का रहने वाला था और प्वाइंट मैन के पद पर कार्यरत था।

मृतक ने सुसाइड नोट मैं लिखा था कि मेरी मौत के जिम्मेवार है फैली राम मीणा जो मुझे नाजायज तंग करता है मेरी पत्नी बीमार है और मुझे छुट्टी नहीं देता

मृतक के भाई सत्यनारायण ने कहा कि मेरे भाई की पत्नी सुमन बीमार चल रही थी वह पहले अग्रोहा मेडिकल में एडमिट रही उसके बाद हिसार के अस्पताल में एडमिट रही राज सिंह ने परिवार को बताया था कि स्टेशन मास्टर उसकी पदोन्नति पर उसे रिलीव नहीं कर रहा है स्टेशन मास्टर द्वारा लगभग तीन माह पहले राज सिंह के साथ मारपीट भी की गई थी

सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार बरवाला स्टेशन अधीक्षक फैली राम मीणा को ठहराया है। सुसाइड नोट में स्टेशन मास्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राममूर्ति जीआरपी हिसार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सत्यनारायण के बयान पर आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्रवाई की है।