हिसार में 12 क्वार्टर चौकी के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान में आग लग गई। आग से मकान में रखा टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया। टेंट मलिक के अनुसार करीब 2 से 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है वहीं मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार का भी सामान जल गया।
दमकल विभाग के अनुसार उन्हें दोपहर 1:45 बजे सूचना मिली कि 12 क्वार्टर चौकी के पास एक घर में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे तो घर में रखे टेंट हाउस के सामान में आग लगी हुई थी। जब एक गाड़ी से आग नहीं बुझी तो दो और गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 3 बजे तक आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका। दमकल कर्मचारियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
देखे घटना का वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/p2SE2pf5AEhYe1zu/?mibextid=Nif5oz

वहीं टेंट हाउस के मालिक संदीप के मुताबिक उसने घर में दो कमरे किराये पर लिए हुए हैं, जिनमें उसने टेंट हाउस का सामान रखा हुआ है। दोपहर को पड़ोसियों ने उसे घर में आग लगने की जानकारी दी। जब वह आया तो कमरों में रखा सामान जल रहा था। हालांकि दमकल कर्मचारियों ने आग को बुझा दिया, लेकिन तब तक उसका काफी सामान जल गया। वहीं उसी घर में बतौर किरायेदार रह रही महिला ने बताया कि इस घटना में टीवी, फ्रिज आदि सामान जल गया।


अन्य खबरें
