किसान आंदोलन के उग्र होने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। नागरिक अस्पताल जींद में 12 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। नरवाना के नागरिक अस्पताल में भी चार चिकित्सकों ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को भी 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।
एंबुलेंस की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है
स्वास्थ्य विभाग ने दातासिंह वाला बॉर्डर पर पहले 10 एंबुलेंस लगाई थी, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 15 कर दी है। इसके अलावा नरवाना के नागरिक अस्पताल में 5 एंबुलेंस लगाई गई हैं। नरवाना में नहर के पास लगाए गए नाके पर भी 2 एंबुलेंस खड़ी की हैं। इसके अलावा नागरिक अस्पताल जींद में भी 4 एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं।

-डॉ. गोपाल गोयल, सिविल सर्जन के अनुसार
किसान आंदोलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों व स्वास्थ्य स्टाफ को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। एंबुलेंस से लेकर चिकित्सकों को भी बाहर से बुलाया गया है।

