महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए जल्द ही कैथ लैब शुरू करने जा रहा है। इस कैथलैब के शुरू होने से न केवल हिसार बल्कि पंजाब और राजस्थान के दिल के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।
 प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के अपने संकल्प को सार्थक करते हुए रविवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में हवन के साथ कैथ लैब का शुभारंभ किया जाएगा।
 
 महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉक्टर अलका छाबड़ा ने बताया कि कैथलैब का काम पूरा कर लिया गया है और आने वाले दिनों में इसे मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। आधुनिक मशीनों से युक्त यह कैथलैब हिसार और उसके 200 किलोमीटर तक के लोगों को सस्ते दाम पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएगी। निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की कैथ लैब में आयुष्मान कार्ड धारक भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।