आरोपीयो ने अलग-अलग जगह से 7 वारदात कबूली

आरोपी अनिल पर लड़ाई-झगड़े और चोरी के 10 केस दर्ज है।

हिसार। CIA टीम ने हिसार कैंट सैनिक छावनी के सामने आदर्श कॉलोनी में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों न्यू मॉडल टाउन निवासी अनिल उर्फ बिहारी और अरुण उर्फ काकू को अदालत में पेश किया। जहां से पुलिस ने अरुण को तीन दिन के रिमांड पर लिया है और अनिल को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ बिहारी से वारदात में इस्तेमाल बाइक, 2 सोने के कड़े, 1 चेन, तीन जोड़ी कानों के आभूषण और 3 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। आरोपियों ने सात महिलाओं से सोने की तबीजी छीनने की वारदात भी कबूल की है।

21 फरवरी को आदर्श कॉलोनी से सोना-चांदी के जेवरात, नकदी और लैपटॉप चोरी किए थे
ASI मांगे राम ने बताया कि आरोपियो ने 21 फरवरी को दिन के समय आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान से सोना-चांदी के जेवरात, नकदी और लैपटॉप चोरी किए थे। इस बारे में मधुबाला ने शिकायत दी थी। उन्हाेंने बताया था कि 21 फरवरी को वह अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी और घर पर कोई नहीं था। उसके पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर से एक युवक सामान चोरी कर, दूसरे युवक के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गया है। उक्त मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरुण उर्फ काकू चोरी और छीना झपटी के 4 अभियोग में वांछित हैं। वह साथी रितेश सहित खेतों या सड़क पर पैदल जाने वाली महिलाओं की तबीजी छीनने की वारदात करते हैं। आरोपी ने रितेश के साथ मिलकर अलग-अलग जगह से तबीजी तोड़ते की 7 वारदात कबूली है। वहीं आरोपी अनिल पर लड़ाई-झगड़े और चोरी के 10 केस दर्ज है।

बंद मकानों की रेकी करते थे
आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले बंद मकानों की रेकी करते। उसके बाद वारदात को अंजाम देते। लोहे से बने यंत्र से ताले को तोड़ते और घर के अंदर घुसकर वारदात करते। आरोपी अरुण को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।