ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर हैंडब्रेक खींचना भूल

ट्रेन ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी

ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही

जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 84 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई. जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 7:10 बजे की है. जम्मू के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को रोका था. यहां ड्राइवर ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया. इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. ट्रेन को पंजाब के दसूहा के पास रोका गया. रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

देखे घटना का वीडियो 👇

https://www.facebook.com/share/r/WLWX7CGBKjP9urzS/?mibextid=0VwfS7

यह ट्रेन ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी थी, जिसके बाद बिना ड्राइवर के ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही.आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया. जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

कठुवा रेलवे स्टेशन के करीबी सूत्रों का कहना है कि मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी. यह कंक्रीट कठुआ से लोड किया गया था. जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था. उसी बीच सुबह 7:10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी. सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींचे थे

ऐसा एक मामला साल 2020 में भी हुआ है
ऐसा ही एक मामला साल 2020 में झारखंड से सामने आया था. एक मालगाड़ी बरसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान ट्रेन अचानक रोल होना शुरू हुई. इसके बाद ट्रेन ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी और 100 की रफ्तार पर दौड़ने लगी.