हर रोज सात से आठ केस कुत्तों के द्वारा काटने के सामने आ रहे हैं।

हिसार शहर मे कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं शहर में बेसहारा कुत्ते खतरनाक हो रहे हैं। रविवार को भी बेसहारा कुत्तों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर आठ लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में वे उपचार और रेबीज का टीका लगवाने के लिए नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंचे।

रविवार सुबह शिव कॉलोनी में रहने वाले 8 वर्षीय बॉबी को उसके परिजन नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए। परिजनों ने बताया कि बॉबी सुबह करीब दस बजे गली में खेल रहा था। अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और बाजू व नाक पर कई जगह दांतों से काट लिया। बॉबी का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से कुत्ते से छुड़वाया।

डाबड़ा चौक के पास रहने वाली वृद्धा बिमला देवी ने बताया कि वह सुबह डीसी कॉलोनी में पार्क के पास से जा रही थी।तब एक कुत्ता भागकर आया और उसने मेरे पांव पर दांतों से काट खाया। लोगों ने मेरा बचाव कर कुत्ते को भगाया।

इसके अलावा ऋषिनगर की 14 वर्षीय अनामिका, 10 वर्षीय अंश, आजाद नगर की 35 वर्षीय मीनाक्षी, महाबीर कॉलोनी का 35 वर्षीय त्रिभुवन, न्यू मॉडल टाऊन की 38 वर्षीय कौशल्या और श्यामसुख का 38 वर्षीय रोहताश को भी कुत्ते ने काट लिया। जख्मी हालत में सभी को अस्पताल लेकर आए और रेबीज का टीका लगवाया। बता दें कि हर रोज सात से आठ केस कुत्तों के द्वारा काटने के सामने आ रहे हैं।