राजगढ़ रोड स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव 24 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया यह उत्सव दो भागों में मनाया गया प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने” आभार” शीषक के अंतर्गत खूबसूरत प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। ईश्वर का आभार ,माता-पिता का आभार ,देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का आभार, तथा अन्न पैदा करने वाले किसान का आभार । सभी को क्रमबद्ध तरीके से पिरोया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की डीन प्रोफेसर वंदना पूनिया रही।

एक समय तो सारा माहौल इतना भावुक हो गया था की माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे श्रीमती वंदना पूनिया ने स्कूल में एक खुशनुमा माहौल बनने पर अपने विचार प्रकट किए उन्होंने अभिभावकों को तथा स्कूल मैनेजमेंट सभी को इसमें बराबर का जिम्मेवार माना। दूसरा कार्यक्रम दिन में 3:00 बजे से 5:30 तक रहा जिसका शीर्षक था गूंज इस कार्यक्रम में समाज में दबी आवाजों को बहुत ही सुंदर तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों की दबी इच्छाएं नारी शक्ति ,कचरा बीनने वाले बच्चों की स्थिति तथा द्रौपदी, वृक्षों की दबी आवाज यहां तक की किन्नर समाज की आवाज को भी उभारा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कंबोज तथा वशिष्ठ अधिक अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डॉक्टर जगबीर सिंह रहे।
प्रोफेसर कंबोज ने अपने संदेश में बच्चों में संस्कार पैदा करने तथा सरकार द्वारा चलाई गई नयी शिक्षा शिक्षा नीति का पूर्ण रूप से संचालन में सहयोग देने का आवाहन किया कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से हुआ।

