हिसार। डाबड़ा चौक पर पीएनबी के एटीएम बूथ के अंदर घुसकर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर चाकू से वार किए और रुपए लूट कर भाग गया डाबड़ा चौक के पास सोमवार शाम करीब 5 बजे पीएनबी के एटीएम बूथ में घुसकर एक बदमाश ने युवक के हाथ व मुंह पर चाकू से वार कर चार हजार रुपये लूट लिए।

वारदात के बाद बदमाश पैदल ही मौके से गोविंद नगर की तरफ फरार हो गया। घायल कंवारी निवासी कृष्ण कुमार को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा घटनाक्रम एटीएम के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गया। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की

एटीएम बूथ पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था
कंवारी निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी करता है और नौकरी का समय सुबह 9:00 से लेकर शाम 5:00 तक होता है वह सोमवार शाम करीब पौने पांच बजे अस्पताल से बाइक लेकर डाबड़ा चौक के पास पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गया था। उस समय एटीएम बूथ में सुरक्षा गार्ड नहीं था। रुपये निकालने के लिए मशीन में कार्ड डाला तो एक युवक हेलमेट पहने अंदर आया। जब मशीन से चार हजार रुपये निकले तो पास खड़े युवक ने चाकू निकाला और रुपये मांगे। जब उसने रुपये देने से इन्कार किया तो बदमाश ने चाकू से वार कर दिए और रुपये छीन फरार हो गया।

बदमाश आया बाइक पर और गया पैदल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश चोरी की बाइक पर आया था। बाइक से उतरने के बाद वह हेलमेट पहने ही एटीएम कक्ष के अंदर गया और वारदात के बाद पैदल ही गोविंद नगर की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।



